RTO Vehicle Details – वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन

यदि आप किसी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो अब आसानी से वाहन से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि भारत सरकार के परिवहन विभाग ने परिवहन से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया हैं. आप परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वाहन से सम्बन्धित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

इस पोस्ट में किसी भी वाहन की जानकारी जैसे – आरटीओ पंजीकरण प्राधिकरण का पता, बीमा की जानकारी, वाहन के फिटनेस की जानकारी, वाहन के ब्रांड का नाम, वाहन का मॉडल, वाहन का वर्ग, वाहन पंजीकरण तिथि, वाहन के मालिक का नाम, ईंधन प्रकार (पेट्रोल/ डीजल), वाहन प्रकार, वाहन का ब्रांड और मॉडल, रजिस्ट्रेशन की तारीख और वैधता, वाहन का इंश्योरेंस, फिटनेस स्टेटस को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं. वाहन की जानकारी को तीन तरीके से ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

परिवहन सेवा पोर्टल द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन

Step 01 – अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर मेनू में “Informational Services ” के विकल्प को सेलेक्ट करके फिर “Know your Vehicle Details” पर क्लिक करें.

आरटीओ वाहन की जानकारी

Step 03 – अपने mobile number के द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.

RTO वाहन की जानकारी

Step 04 – अब वाहन नंबर को दर्ज करके फिर कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक भरें. और “Vahan Search” पर क्लिक करें.

Registration Number Kaise Nikale

Step 05 – वाहन विवरण (Vehicle Details) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं.

वाहन विवरण

mParivahn App द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक ऑनलाइन

mParivahn App भारत सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया गया एक Govt. मोबाइल एप्स हैं. इस मोबाइल एप्स का उपयोग करने वाहन परिवहन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कई प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. mParivahn App के माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mParivahn App को मोबाइल में इंस्टाल करें.
  • mParivahn App को ओपन करके अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.
  • उसके बाद ‘Vehicle Related Services’ में जाकर ‘RC Search’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • अब वाहन नम्बर को दर्ज करें और कैप्चा को ध्यान से भरकर सबमिट करें. वाहन का सभी विवरण आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं.

SMS के माध्यम से वाहन की जानकारी

यदि आप परिवहन सेवा पोर्टल या mParivahn App की सुविधा लने में असमर्थ हैं. तो आप SMS के माध्यम से भी किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • अपने मोबाइल फ़ोन से SMS टाइप करे VAHAN (रजिस्ट्रेशन नम्बर)
  • EXMPLE – VAHAN UP12AB1234
  • टाइप किए गए SMS को 7738299899 पर भेज दें.
  • कुछ ही सेकेण्ड में वाहन के मालिक के नाम के साथ वाहन का विवरण SMS के द्वारा आपको प्राप्त हो जाता हैं.
सम्बंधित लेख
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड HSRP Number Plate Booking
E Challan Check – ई चालान कैसे चेक करें गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का नाम चेक करें
E Challan Status Check कैसे करें? आरटीओ वाहन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें
नाम और पते से लाइसेंस डिटेल्स चेक करें PUC Certificate – PUC Certificate Kya Hota Hai
Driving Licence (DL) आवेदन, स्टेटस चेक गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Comment