E Challan Check – ई चालान कैसे चेक करें

अपने वाहन का आप ई चालान चेक करना चाहते हैं. तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने एक अधिकारिक पोर्टल जारी किया हैं. आप इस पोर्टल पर जाकर अपने गाड़ी नम्बर (Vehicle Number) के माध्यम से E Challan Check कर सकते हैं. और अपने चालान की राशि का भुगतान भी कर सकते हैं.

इस लेख में ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें? उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं. जिससे आप घर बैठे ही अपने चालान को चेक करके उसका भुगतान कर सकें.

ई चालान क्या हैं?

जब वाहन चालक परिवहन/ ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करता हैं. तो उनका जुर्मना चालान ऑनलाइन ही काट दिया जाता हैं. जिसे ई चालान कहा जाता हैं. आप ई चालान का भुगतान परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.

ई चालान कैसे चेक करें

Step 01 – ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर मेनू में “Online Services” के विकल्प को सेलेक्ट करके फिर “e-Challan” पर क्लिक करें.

E Challan Check

Step 03 – ई चालान की ऑफिसियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ खुल जाती हैं.

Step 04 – मेनू में “Check Online Services” को सेलेक्ट करें. फिर “Challan Check Status” पर क्लिक करें.

Chalan Kaise Check Karen

Step 05 – अब आपके सामने Challan Details का पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं.

  • Challan Number
  • Vehicle Number
  • DL Number

आप इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. मैंने यहाँ पर Vehicle Number का चुनाव किया हैं.

Step 06 – आप अपना Vehicle Number दर्ज करके ध्यानपूर्वक कैप्चा कोड को भरकर “Get Detail” पर क्लिक करें.

ई चालान कैसे चेक करें

Step 07 – आपके सामने ई चालान की सभी विवरण प्रदर्शित हो जाती हैं. “Pay Now” को सेलेक्ट करके ई चालान का भुगतान भी कर सकते हैं.

सम्बंधित लेख
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड HSRP Number Plate Booking
Driving Licence (DL) आवेदन, स्टेटस चेक गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का नाम चेक करें
E Challan Status Check कैसे करें? आरटीओ वाहन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें
नाम और पते से लाइसेंस डिटेल्स चेक करें PUC Certificate – PUC Certificate Kya Hota Hai
वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Comment