आप उत्तर प्रदेश राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं. तो परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर UP Driving Licence के लिए Online Apply कर सकते हैं.
इस लेख में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल के द्वारा Driving Licence Online Uttar Pradesh के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं. उसकी पूरी जानकारी और प्रक्रिया दी गई हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
- लर्निंग लाइसेंस (Learner License)
- स्थाई लाइसेंस (Permanent License )
- कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (Commercial License)
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving License)
आवश्यक दस्तावेज़
- स्थाई पता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्ता
- MCWG (Motor cycle without Gear) – उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए.
- MCW (Motorcycle with Gear) – इस ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने लिए उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
- Commercial License for transportation – इस लाइसेंस लिए उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए. साथ में LMV लाइसेंस होना चाहिए.
UP Driving Licence Online Apply
आप DL Online Registration UP के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर Driving Licence Uttar Pradesh के लिए सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं.
Step 01 – DL Online UP के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर “Drivers/ Learners License” के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 03 – अब अपने राज्य उत्तर प्रदेश का चुनाव करें.
Step 04 – राज्य का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नई पेज प्रदर्शित होती हैं. इस पेज पर आपको बहुत सरे विकल्प दिखाई देता हैं.
- Apply for Learner Licence – के लिए इस विकल्प का चुनाव करें.
- Apply for Driving Licence – लर्निग लाइसेंस बना चुके हैं. तब इसका चुनाव करें.
Step 05 – अब आपके सामने एक नई पेज प्रदर्शित होती हैं. इस पेज पर आपको पूरा विवरण दिया गया हैं. की आवेदन फॉर्म स्टेप बाई स्टेप कितने चरणों में कम्प्लीट होगा. ध्यानपूर्वक इसे पढ़ कर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें.
Step 06 – अपना RTO Office को सेलेक्ट करके “Submit” बटन पर क्लिक करें. आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं “Submit via Aadhaar Authentication” और “Submit without Aadhaar Authentication” इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट करके आगे बढ़ें.
Step 07 – अब अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें और OTP के माध्यम से लॉगइन करें.
Step 08 – लॉगइन करते ही आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाता हैं. इस फॉर्म में जो जानकारी मांगी गई उसे ध्यानपूर्वक भरें.
Step 09 – मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें.
Step 10 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें यह राज्यवार और ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार पर अलग – अलग हो सकते हैं.
Step 11 – आवेदन फॉर्म को भरने के बाद “Submit” बटन को क्लिक करें. आपको एक रसीद प्राप्त होती हैं. जिसे आप प्रिंट/ डाउनलोड करके रख लें.