Book My HSRP – HSRP Number Plate Booking

High Security Registration Plate (HSRP) उच्चकोटि का एक विशेष प्रकार का वाहन नम्बर प्लेट होता हैं. भारत सरकार ने HSRP को लागु कर दिया हैं. जिससे वाहन की सुरक्षा और पहचान सरकार द्वारा आसानी से किया जा सकें. HSRP नम्बर प्लेट में यूनिक सीरियल नम्बर और एक ऐसा लॉक होता हैं. जिसे हटाया नहीं जा सकता हैं.

भारत के सभी वाहनों को अब High Security Registration Plate (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं. क्योंकि यह नम्बर प्लेट वाहन की चोरी, ट्रेकिंग और सुरक्षा के लिए जरुरी हैं.

HSRP Booking राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत विक्रेता के माध्यम से कर सकते हैं. HSRP Booking ऑनलाइन कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

High Security Registration Plate (HSRP) क्या हैं?

HSRP हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट एक विशेष उच्चकोटि का वाहन नम्बर प्लेट हैं. यह नम्बर प्लेट पुराने नम्बर प्लेट से बिल्कुल अलग हैं. इस नम्बर प्लेट को ऐसे तरीके से डिज़ाइन और निर्माण किया गया हैं. की इसका नकली बनना या इस नम्बर प्लेट के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ करना असंभव हैं. इस नम्बर प्लेट को भारत सरकार द्वारा वाहन में लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं. जिससे वाहन को अच्छी तरह से सुरक्षा और ट्रेकिंग किया जा सकें.

HSRP Booking के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC)
  • चेसिस नंबर
  • इंजन नंबर
  • वाहन मालिक की पहचान

High Security Number Plate Online Apply

Step 01 – अधिकारिक वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर “High Security Registration Plate Colour Sticke” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Book My HSRP

Step 03 – अब आपके सामने HSRP Booking Details पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर आप अपने State, Registration Number, Chassis Number, Engine Number, Home installation/ Dealer installation को दर्ज करके “Verify Details” बटन पर क्लिक करें.

HSRP Number Plate Booking

Step 04 – आपके सामने वाहन का सभी विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर आपको अपना नाम जो RC बुक में हैं. उसे दर्ज करें. फिर ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर और अपना एड्रेस को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें.

HSRP Online Apply

Step 05 – आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें.

Book My HSRP Number Plate

Step 06 – अब आपके सामने high security number plate online प्राप्त करने के लिए दो विकल्प दिखाई देता हैं.

  • Home Delivery
  • Dealer Appointment

आप सुविधा अनुसार इनमे से सेलेक्ट करें. मैंने यहाँ पर Home Delivery विकल्प का चुनाव किया हैं.

High Security Registration Plate

Step 07 – इस नई पेज पर आपको अपना पोस्टल पिन नम्बर दर करके Check Availability बटन पर क्लिक करें. अगर आपके एरिया में Home Delivery सेवा उपलब्ध हैं. तो शुल्क का भुगतान करके नम्बर प्लेट मंगा सकते हैं.

bookmyhsrp

Step 08 – अगर आपके एरिया में Home Delivery सेवा उपलब्ध नहीं हैं. तो Dealer Appointment विकल्प को सेलेक्ट करें.

Step 09 – अपने राज्य जिला और पिन कोड को सेलेक्ट करें. आपके एरिया के सभी डीलर्स की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. अपने पसंद के डीलर को सेलेक्ट करके Confirm & Proceed पर क्लिक करें.

डीलर्स की लिस्ट

Step 10 – अब इस नई पेज पर मनपसन्द डेट और समय का चुनाव करें. जिस दिन आप नम्बर प्लेट को वाहन में इंस्टाल करवाना चाहते हैं. फिर Confirm & Proceed पर क्लिक करें.

HSRP

Step 11 – HSRP शुल्क का भुगतान करके रसीद प्राप्त करें. और निर्धारित समय पर डीलर के पास जाकर अपना HSRP वाहन में लगवा लें.

HSRP की विशेषताएं

HSRP एल्मुनियम से बना होता हैं. इस नम्बर प्लेट पर यूनिक सीरियल नम्बर लेजर से लिखा जाता हैं. जिसे वाहन के साथ रजिस्टर्ड किया जाता हैं. औ यह सीरियल नम्बर भारत सरकार के डेटाबेस में स्टोर होता हैं. जिससे वाहन को ट्रेक करने में सुविधा होती हैं.

HSRP पर एक स्नैप लॉक लगाया जाता हैं. जिसे हटाना या बदलना असम्भव हैं. इस नम्बर प्लेट पर ‘IND’ के सभ अशोक स्तम्भ का मार्किंग किया जाता हैं. जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.

इस नम्बर प्लेट पर रिफ्लेक्टिव शीटिंग होती हैं. जो कम रोशनी में भी प्लेट को दिखाई देने योग्य बनाती हैं. HSRP पर एक क्रोमियम होलोग्राम भी होता हैं. जो इसे नकली या प्लेट को छेड़छाड़ से रोकता हैं.

HSRP के लाभ

High Security Registration Plate (HSRP) वाहन चोरी जालसाजी की घटनाओं को रोकने में मदद करता हैं. इससे वाहन की ट्रेकिंग करने में आसानी होती हैं. HSRP के मदद से ट्रैफिक विभाग को वाहनों को बेहतर ढंग से मोनिटरिंग करने में सुविधा होती हैं. और ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन की निगरानी करने में भी मदद करता हैं.

HSRP काम कैसे करता हैं?

HSRP का पंजीकरण करते ही आपका वाहन एक यूनिक सीरियल नम्बर के साथ रजिस्टर्ड हो जाता हैं. यह सीरियल नम्बर वाहन और उसके मालिक की जानकारी के साथ जुड़ जाता हैं. नम्बर प्लेट पर लेजर कोडिंग और होलोग्राम इसको नकली और छेड़छाड़ से रोकता हैं. सरकारी एजेंसियां इस लेजर कोड को स्कैन करके वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. इस प्लेट पर लगे रिफ्लेक्टिव शीट की वजह से इसे कम रोशनी में भी आसानी से देखा जा सकता हैं.

सम्बंधित लेख
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड Driving Licence (DL) आवेदन, स्टेटस चेक
E Challan Check – ई चालान कैसे चेक करें गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का नाम चेक करें
E Challan Status Check कैसे करें? आरटीओ वाहन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें
नाम और पते से लाइसेंस डिटेल्स चेक करें PUC Certificate – PUC Certificate Kya Hota Hai
वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Comment