Pollution Under Control (PUC) – यह सर्टिफिकेट वाहन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं. यह प्रमाणित करता हैं. की वाहन से निकलने वाला धुआं भारत सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा तय किये गए मानदंडों को पूरा करता हैं. यह सर्टिफिकेट सरकार के द्वारा प्रदुषण को नियन्त्रण करने के लिए लागु किया गया हैं.
वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र सभी वाहनों के पास होना आवश्यक हैं. इसे समय – समय पर नवनीकरण भी कराना होता हैं. वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने पर जुर्माना भरना पड़ता हैं. इस लेख में Pollution Under Control Certificate (PUC) को ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे बनवाते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
PUC Certificate Offline कैसे प्राप्त करें?
Pollution Under Control Certificate (PUC) को ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया का पालन करना होगा.
- आपको सबसे पहले किसी सरकारी मान्यता प्राप्त प्रदुषण जाँच केंद्र (PUC Center) पर अपने वाहन को ले जाना होगा.
- आप परिवहन विभाग के पोर्टल या mParivahan Apps के माध्यम से अपने नजदीकी प्रदूषण केंद्र (PUC Center) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आमतौर पर प्रदूषण केंद्र वाहन सर्विस सेंटर या पेट्रोल पम्प के आस – पास होता हैं.
- प्रदुषण जाँच केंद्र पर आपके वाहन से निकलने वाली धुएं की जाँच की जाती हैं. की वह सरकार द्वारा तय किए गए मानदंड से कम हैं की नहीं.
- यदि आपके वाहन का प्रदुषण स्तर सरकार द्वारा तय किए गए मानदंड से कम हैं. तो वाहन का PUC सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता हैं. जिसमें वाहन की पूर्ण जानकारी के साथ जाँच की तारीख, सर्टिफिकेट कितने दिनों के लिए वैध हैं. कब तक सर्टिफिकेट का नवनीकरण करना हैं. उसका सभी विवरण दिया रहता हैं.
- प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता नए वाहन के लिए एक वर्ष और पुराने वाहन के लिए छः महीने के लिए होता हैं. उसके बाद फिर से इसे नवनीकरण कराना पड़ता हैं.
वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र online कैसे प्राप्त करें?
यदि आप अपने वाहन का प्रदुषण जाँच करवा चुके हैं. और वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र online प्राप्त करना चाहते हैं. तो नीचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाकर प्रदूषण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 01 – ऑफिसियल वेबसाइट https://puc.parivahan.gov.in/puc/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर मेनू में “PUC Certificate” के विकल्प को क्लिक करें.
Step 03 – अब अपना Registration Number, Chassis No और कैप्चा कोड को सही से भरकर PUC Details पर क्लिक करें.
Step 04 – आपके सामने PUC सर्टिफिकेट का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं. आप यह प्रदूषण प्रमाण पत्र डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.