Driving Licence Check Online | नाम और पते से लाइसेंस डिटेल्स चेक करें

Driving Licence Check Online – ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ हैं. इसके बिना वाहन चलाने की अनुमती नहीं दी जाती हैं. ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई हैं. आप अपने नाम और पते एवं कई अन्य जानकारियों का उपयोग करके लाइसेंस डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

इस पोस्ट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से नाम और पते एवं कई अन्य जानकारियों का उपयोग करके लाइसेंस डिटेल्स चेक कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स (Status) चेक करें

Step 01 – पहले वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर मेनू में “Online Services” के विकल्प को सेलेक्ट करके फिर “Driving License Related Services” पर क्लिक करें.

Driving Licence Check Online

Step 03 – अब अपने राज्य (State) का चुनाव करें.

Check Driving Licence Number

Step 04 – इस नई पेज पर दिए गए विकल्प में से “Application Status” विकल्प को सेलेक्ट करें.

लाइसेंस डिटेल्स

Step 05 – अब अपना Application Number, Date of Birth और कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.

Online Driving Licence Check

Step 06 – आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स (Status) विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर से लाइसेंस डिटेल्स (Status) चेक करें

Step 01 – पहले वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर “Drivers/ Learners License” के विकल्प पर क्लिक करें.

Step 03 – अब अपने राज्य (State) का चुनाव करें.

Step 04 – इस नई पेज पर दिए गए ‘Others’ विकल्प में से “Find Application Number” विकल्प को सेलेक्ट करें.

Find Application Number

Step 05 – अब अपने स्टेट नाम और RTO ऑफिस को सेलेक्ट करें. आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें.

RTO ऑफिस

Step 06 – आपके सामने स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

DL Check by Number

Step 01 – पहले वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर “Drivers/ Learners License” के विकल्प पर क्लिक करें.

Step 03 – अब अपने राज्य (State) का चुनाव करें.

Step 04 – इस नई पेज पर दिए गए ‘Others’ विकल्प में से “Search Related Application” विकल्प को सेलेक्ट करें.

Search Related Application

Step 05 – अब अपना DL Number और जन्म तिथि को दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर Submit पर क्लिक करें. स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

DL Check by Number

नाम और एड्रेस से ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स चेक करें

Step 01 – पहले वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर “Drivers/ Learners License” के विकल्प पर क्लिक करें.

Step 03 – अब अपने राज्य (State) का चुनाव करें.

Step 04 – इस नई पेज पर दिए गए ‘Others’ विकल्प में से “DL Search” विकल्प को सेलेक्ट करें.

ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स चेक

Step 05 – अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे और कैप्चा कोड को भरकर OTP द्वरा पोर्टल पर लॉगइन करें.

DL Search

Step 06 – आपके सामने Driving Licence Search पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करके Search बटन पर क्लीक करें. स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

mParivahan के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स चेक करें

mParivahn App भारत सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया गया एक Govt. मोबाइल एप्स हैं. इस मोबाइल एप्स का उपयोग करने वाहन परिवहन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कई प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

सम्बंधित लेख
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड HSRP Number Plate Booking
E Challan Check – ई चालान कैसे चेक करें गाड़ी नम्बर से गाड़ी मालिक का नाम चेक करें
E Challan Status Check कैसे करें? आरटीओ वाहन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें
Driving Licence (DL) आवेदन, स्टेटस चेक PUC Certificate – PUC Certificate Kya Hota Hai
वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Comment