E Challan एक डिजिटल प्रणाली हैं. इसकी शुरुआत ट्रैफिक नियमों को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए किया गया हैं. जिसके माध्यम से ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों को ऑनलाइन जुर्माना ई चालान के रूप में जारी किया जाता हैं. जब भी कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हैं. तो उसे ई चालान काटा जाता हैं. जो उसके मोबाइल नम्बर पर SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाता हैं.
इस लेख में Traffic E Challan Status Check और ई चालान का भुगतान परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
ई चालान क्या हैं?
जब वाहन चालक परिवहन/ ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करता हैं. तो उनका जुर्मना चालान ऑनलाइन ही काट दिया जाता हैं. जिसे ई चालान कहा जाता हैं. आप ई चालान का भुगतान परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.
E Challan Status Check कैसे करें?
Step 01 – ई चालान की ऑफिसियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएँ.
Step 02 – मेनू में “Check Online Services” को सेलेक्ट करें. फिर “Challan Check Status” पर क्लिक करें.
Step 03 – अब आपके सामने Challan Details का पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं.
- Challan Number
- Vehicle Number
- DL Number
आप इनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. मैंने यहाँ पर Vehicle Number का चुनाव किया हैं.
Step 04 – आप अपना Vehicle Number दर्ज करके ध्यानपूर्वक कैप्चा कोड को भरकर “Get Detail” पर क्लिक करें.
Step 05 – आपके सामने ई चालान की सभी विवरण प्रदर्शित हो जाती हैं. “Pay Now” को क्लिक करके ई चालान का भुगतान भी कर सकते हैं.
ई चालान भुगतान समय पर नहीं करने के नुकसान
यदि आप समय पर ई चालान का भुगतान नहीं करते हैं. तब आपको अतिरिक्त और राशि देना पड़ सकता हैं. यदि बार – बार ई चालान का भुगतान करने में विलम्ब करते हैं. तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस को निलम्बित कर दिया जाता हैं. या आपके वाहन को जब्त कर लिया जाता हैं.